जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक ग्लेमर की दुनिया है। जहां आना तो आसान होता है लेकिन वहां टिके रहना बेहद मुश्किल है। यही वजह है कि इस ग्लैमर के दुनिया में खुद को लम्बे समय तक बनाए रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसे में कई एक्ट्रेस है जिन्होने खुद को लाइमलाईट में रखने के लिए कुछ ऐसा कर जाती है जिससे उनका करियर शुरु होने से पहले ही खत्म हो जाता है। ऐसे में आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा की, जिनकी एक गलती उनके ऊपर ही भारी पड़ गई… आइए जानते है क्या…
दरअसल एवलिन शर्मा आज अपना 36वा जन्मदिन मना रही हैं। एवलिन जर्मनी से ताल्लुक रखती हैं। एक्ट्रेस ने जवानी है दीवानी फिल्म से खूब लोकप्रियता हासिल की थी।

बता दें कि कॉलेज के दिनों से ही एवलिन को मॉडलिंग का बहुत शौक था और उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ ही कई ब्रॉन्ड्स के साथ बतौर मॉडल काम भी किया था। वैसे तो एवलिन शर्मा अपनी ही दुनिया में मस्त रहती हैं और कंट्रोवर्सी से दूर रहना पसंद करती हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब उनके लिए सब कुछ हाथ से फिसलता ही जा रहा था।
ये भी पढ़ें-असदुद्दीन ओवैसी को झटका, AIMIM के नेता क्यों दे रहे हैं सामूहिक इस्तीफा ?

न्यूड फोटोशूट पड़ा महंगा
आपको बता दे कि एवलिन शर्मा ने अपने करियर में एक न्यूड फोटोशूट करवाया था। दरअसल वह फोटोशूट एक मैगजीन के लिए था। जैसे ही यह फोटोशूट सामने आया, लोगों के पैरों तले जमीन खीसक गई। इस मामले के बाद एलविन शर्मा का नाम विवादों में भी खूब रहा। हालांकि वह दिन था और आज का दिन है। एवलिन का नाम फिर किसी भी विवाद से नहीं जुड़ा।

जवानी है दीवानी के बाद नहीं मिली लोकप्रियता
इस घटना के बाद से एलविन ने कई फिल्में की लेकिन जवानी है दीवानी की तरह लोकप्रियता हासिल नहीं कर सकी।
एवलिन ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं लेकिन आज तक उन्हें कोई भी सोलो हिट नहीं मिली। एवलिन ने दर्जन भर से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इस लिस्ट में मैं तेरा हीरो, यारियां और नौटंकी साला जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं।

एक्ट्रेस की अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2019 में एवलिन शर्मा ने तुशान भिंडी संग शादी रचाई थी। तुशान से एलविन को एक बेटी है।
ये भी पढ़ें-बेटी ने पिता को ही पहुंचाया जेल, वजह जानकर होंगे हैरान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
