जुबिली न्यूज डेस्क
Birthday special: आज सलमान खान का जन्मदिन है. मिस्टर दबंग आज 57 साल के हो गए हैं. अभी तक कुंवारे हैं. उनकी जिंदगी में कई लड़कियां आईं, पर कोई उनकी जीवन-संगिनी नहीं बन पाई. ऐश्वर्या राय के साथ उनका रिश्ता बेहद खराब मोड़ पर जाकर खत्म हुआ था. जब कैटरीना कैफ के साथ अफेयर शुरू हुआ, तो लोगों को लगा कि वे इस बार शादी जरूर कर लेंगे, लेकिन कैटरीना कैफ ने दूसरी राह पकड़ी और हमारे सलमान खान फिर से अकेले हो गए. हालांकि, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ से ब्रेकअप, कभी शादी न करने की वजह नहीं बना, बल्कि इसमें एक तीसरी एक्ट्रेस का हाथ है.

भाईजान ने रेखा की वजह से की शादी
सलमान खान की जिंदगी में कई लड़किया आई लेकिन आज तक उन्होने शादी नहीं की जिसकी वजह लोग ऐश्वर्या राय को मानते है. लेकिन सच कुछ और ही है. बता दे कि सलमान खान ने ऐश्वर्या राय, सोमी अली, कैटरीना कैफ और संगीता बिजलानी को डेट किया है. इनके अलावा भी, कई एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ा. भाईजान के शादी न करने की वजह कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने एक बार कबूला था कि वे रेखा को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं और उनके बहुत बड़े दीवाने हैं.

समलान खान जब रेखा का करते थे पीछा
सलमान खान ने कहा कि उन्होंने रेखा की वजह से अब तक शादी नहीं की. रेखा ने कभी किसी इंटरव्यू में बताया था कि वे जहां भी जाती थीं, सलमान उनको फॉलो करते थे. यह तब की बात है, जब सलमान और रेखा एक-दूसरे के पड़ोसी थे. भाईजान उन्हें देखने के लिए योगा क्लास तक जाते थे. जब रेखा को सलमान खान के कमेंट के बारे में पता चला, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ‘मैं भी शायद इसी वजह से शादीशुदा नहीं हूं.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी को झटका ! अखिलेश शामिल नहीं होंगे भारत जोड़ो यात्रा में
इस एक्ट्रेस से शादी करने वाले थे समलान
सलमान ने कभी यह भी कहा था कि वे संगीता बिजलानी से शादी करने की ख्वाहिश रखते थे. मीडिया रिपोर्ट्स में, यहां तक दावा किया गया कि संगीता और सलमान की शादी के कार्ड तक छप गए थे. खबरों की मानें, तो सलमान ने कई सालों बाद चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में बताया था कि वे शादी करने ही वाले थे, पर संगीता ने आखिर में रिश्ता तोड़ लिया. ऐसा कहा गया कि संगीता ने सलमान को किसी दूसरी महिला के साथ देख लिया था.
ये भी पढ़ें-पुलिस वाले ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम, पीड़िता की आपबीती…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

