जुबिली न्यूज डेस्क
पटना: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत बिहार में वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख नाम अब सार्वजनिक कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह कदम उठाया है। आयोग की वेबसाइट पर इन नामों को देखा जा सकता है। इसके साथ ही सभी नाम बूथ स्तर के नोटिस बोर्ड, ब्लॉक और पंचायत कार्यालयों में भी चस्पा किए जाएंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार, यह कदम पारदर्शिता सुनिश्चित करने और वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की जांच के लिए उठाया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी मतदाता अपने नाम की स्थिति जांचने के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकता है या फिर नजदीकी ब्लॉक और पंचायत कार्यालय में जाकर नाम देख सकता है।
कैसे करें अपना नाम चेक?
-
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें
-
‘सार्वजनिक नामों की सूची’ (Removed Names List) पर क्लिक करें
-
अपना जिला, ब्लॉक और बूथ नंबर डालकर सर्च करें
क्यों हटाए गए 65 लाख नाम?
SIR के दौरान बड़ी संख्या में डुप्लीकेट, फर्जी और मृत मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। इस कार्रवाई के पीछे उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आगामी चुनावों में सिर्फ वैध मतदाता ही शामिल हों।
सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही आयोग को आदेश दिया था कि हटाए गए नामों की पूरी सूची सार्वजनिक की जाए ताकि कोई भी मतदाता अपने नाम के हटने की जानकारी समय पर प्राप्त कर सके और आपत्ति दर्ज करा सके।