जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की सियासत में एक नाम इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। ये नाम है उपेंद्र कुशवाहा का। दरअसल उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा जा रहा है कि वो नीतीश कुमार का साथ छोड़ सकते हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
उनको लेकर कहा जा रहा है कि वो बीजेपी के सम्पर्क है। इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच तनाव अब चरम पर जा पहुंचा है।
हालात तो इतने खराब हो गए है कि नीतीश कुमार की जनता दल युनाइटेड और उपेंद्र कुशवाहा की तरफ से जुब़ानी जंग तेज हो गई है। उप्रेंद्र कुशवाहा द्वारा नीतीश कुमार को कमजोर बताए जाने के बाद तो नीतीश कुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा है।

अब इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी बड़ा बयान सामने आ रहा है। उन्होंने कहा, “हम जानते हैं इसके पीछे कौन है। अब पहले वाली बात नहीं है कि कोई कुछ कहेगा और हम बिखर जाएंगे। हमारे एक होने का कारण देश में काबिज सांप्रदायिक शक्तियों को हटाना है। कोई पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो कार्रवाई होगी।”
बता दे कि नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर अपनी खुलकर बात रखी थी और कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा द्वारा कही गई कमजोर होने वाली बात फालतू है। उन्हें कुछ पता नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जेडीयू के 47 लाख सदस्य थे जो बढक़र अब 70 लाख हो गए हैं. इससे पार्टी मजबूत हुई है।
इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बड़ा भाई कहकर संबोधित करते हुए कहा कि अपना हिस्सा छोड़कर कैसे चले जाएं।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने। ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अफने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले। ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर?”
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जनता दल युनाइटेड में अब पहले जैसा उत्साह नहीं और उनको पार्टी से अलग-थलग कर दिया गया है जिसकी वजह से वो नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं और बगावती तेवर अपनाये हुए है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
