Wednesday - 10 January 2024 - 8:24 AM

बिहार : पत्रकार की अधजली लाश बरामद, भाई का आरोप-सच लिखने पर हुआ मर्डर

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार के मधुबनी जिले के एक पत्रकार की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक चार दिनों से लापता मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के सोशल मीडिया के पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा का अधजला शव कल रात को मिला है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि पत्रकार का शव बेनीपट्टी-पुपरी मुख्य पथ एसएच 52 के बगल में उड़ैन गांव के पास मिला था। पुलिस की माने तो शव चार दिन पुराना है।

वहीं इस मामले में पत्रकार के भाई चंद्रशेखर कुमार ने अपने भाई के गुमशुदगी को लेकर एफआईआर कराई थी। उसने इस दौरान यह भी बताया था कि उनका भाई वर्षों से बेनीपट्टी में चले रहे फर्जी नर्सिंग होम पर कार्रवाई के लिए कागजी प्रक्रिया कर रहा था। इसमें उसने आगे कहा था कि 9 नवंबर की रात से अविनाश गायब है। किसी गहरी साजिश के तहत बेनीपट्टी के स्थानीय अस्पताल संचालकों ने भाई को लापता कर दिया था।

आवेदन में कारण बताते हुए उन्होंने कहा है कि बुद्धिनाथ ने विगत कई वर्षों से बेनीपट्टी में फर्जी तरीके से चलाए जाने वाले स्थानीय अस्पताल के खिलाफ मुहिम चला रहा था।

इससे वे लोग नाखुश थे। उधर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और वहीं एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने इस पूरे मामले पर बयान देते हुए कहा है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जो भी लोग इसमें शामिल है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।पुलिस हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

वही मौत से कुछ दिन पूर्व इस पत्रकार ने एक पोस्ट भी लिखी थी। इसमें उसने कहा था कि लडूंगा तब तक जिंदा हूं जब तक…

बताया जा रहा है कि बेनीपट्टी में 19 प्राइवेट अस्पताल है और अविनाश यहां की कमियों को उजाकर करते थे और वो पत्रकार होने के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी थे।

इस वजह से लोगों की शिकायत निवारण अधिनियम के तहत उन्होंने इन फर्जी क्लीनिक की शिकायत की थी, जिन पर एक्शन लिया गया था। परिवार ने इन्हीं फर्जी क्लीनिक के संचालकों पर हत्या के आरोप लगाए हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com