जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को औरंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यह पहले चरण के मतदान के बाद पीएम मोदी की पहली रैली थी। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार बंपर वोटिंग हुई है और इसका नतीजा साफ संकेत दे रहा है कि “फिर एक बार एनडीए की सरकार” बनने जा रही है।

पहले चरण में 64.46% मतदान, एनडीए के हक में बताया माहौल
पीएम मोदी ने कहा —“बिहार के नौजवानों ने आरजेडी के झूठ के पिटारे को खारिज कर दिया है। बिहार का मतदाता नरेंद्र–नीतिश के ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा कर रहा है। पहले चरण के मतदान ने यह तय कर दिया है कि फिर एक बार एनडीए सरकार बनेगी।”
उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने बिहार के विकास के लिए तीन गुना ज्यादा फंड दिया है।
राज्य में सड़कें, पुल, रेलवे लाइनें, अस्पताल और कॉलेज तेजी से बन रहे हैं।
राम मंदिर और अनुच्छेद 370 का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा —“मोदी ने कहा था कि राम मंदिर बनेगा, और आज डंके की चोट पर अयोध्या में राम मंदिर बन गया।मैंने कहा था कि अनुच्छेद 370 की दीवार गिरेगी, और आज जम्मू-कश्मीर में नया सवेरा है। मैंने बिहार की इसी धरती से कहा था कि पहलगाम हमले का बदला लिया जाएगा, और देश ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को तबाह होते देखा।”
वन रैंक, वन पेंशन पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज (7 नवंबर) को वन रैंक, वन पेंशन योजना को लागू हुए 11 साल पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा — “हमारे रिटायर्ड सैनिक भाइयों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।कांग्रेस ने दशकों तक झूठ बोला, लेकिन मोदी ने जो कहा, वो किया।”
बिहार नक्सल आतंक से मुक्त हो रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि जब जनता ने दिल्ली में मोदी सरकार बनाई, तब उन्होंने ठान लिया था कि नक्सलवाद और माओवादी आतंक की कमर तोड़नी है। “आज बिहार माओवादी आतंक से मुक्त हो रहा है।माओवादी हिंसा अब समाप्त होने की कगार पर है।”
RJD और कांग्रेस पर तीखा प्रहार
पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा —“जंगलराज वालों के पास वो सब कुछ है जो नौकरी और निवेश दोनों के लिए खतरा है। ये लोग खुलेआम कह रहे हैं कि ‘भैया की सरकार’ आएगी तो फिरौती, कट्टा और दोनाली का राज लौटेगा।”
उन्होंने कहा कि बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए।पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर “धोखेबाज राजनीति” का आरोप लगाते हुए कहा —“आरजेडी ने कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया। अपने साथी की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी छीन ली।
जो अपने साथियों को धोखा दे सकता है, वो बिहार की जनता का हितैषी कैसे हो सकता है?”
किसानों को लेकर बड़ी घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा —“कांग्रेस ने छोटे किसानों की कभी सुध नहीं ली। मोदी सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है, और जब बिहार में फिर एनडीए सरकार बनेगी तो किसानों को 3,000 रुपये अतिरिक्त, यानी कुल 9,000 रुपये सालाना सहायता दी जाएगी।”
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग, तेज प्रताप यादव बोले- “14 नवंबर को होगा संपूर्ण बदलाव”
राजनीतिक माहौल में बढ़ी गर्मी
पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद पीएम मोदी की यह रैली बिहार के चुनावी माहौल को और गरमाने वाली है। उन्होंने जहां अपनी उपलब्धियों का बखान किया, वहीं विपक्ष पर जमकर प्रहार किया।अब 14 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
