जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (PK) ने बुधवार को संकेत दिया कि अगर वे चुनाव लड़ेंगे, तो वह या तो करगहर (जन्मस्थान) से या फिर राघोपुर (तेजस्वी यादव की सीट) से मैदान में उतर सकते हैं।
करगहर या राघोपुर से चुनावी तैयारी
-
करगहर (रोहतास जिला) – प्रशांत किशोर का जन्मस्थान।
-
राघोपुर (वैशाली जिला) – आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की परंपरागत सीट।
किशोर ने कहा कि पार्टी में विचार-विमर्श चल रहा है और अगर सामूहिक निर्णय हुआ तो वो इनमें से किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
तेजस्वी यादव पर तंज
प्रशांत किशोर ने राघोपुर सीट के मौजूदा विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला।
उन्होंने कहा –“तेजस्वी पढ़ाई में फेल हो गए, क्रिकेट में भी सफल नहीं हुए और अब एक छोटा कार्यक्रम भी ढंग से नहीं कर पा रहे।”किशोर ने राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ का जिक्र करते हुए वायरल वीडियो पर भी तंज कसा।
राघोपुर सीट का महत्व
-
2015 और 2020 विधानसभा चुनाव – तेजस्वी यादव ने राघोपुर से जीत दर्ज की।
-
इससे पहले लालू प्रसाद यादव भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं।
-
यह सीट हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान करते हैं।
बिहार बंद पर प्रतिक्रिया
एनडीए द्वारा पीएम मोदी की दिवंगत मां के लिए विपक्षी नेताओं की टिप्पणी के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद पर किशोर ने कहा –“यह नेताओं का बुलाया बंद है, जनता इसमें साथ नहीं देगी। हमारी सभाओं में वैसे भी 20 हजार से ज्यादा लोग जुटेंगे।”
बीजेपी नेताओं पर नए सबूत लाने का दावा
प्रशांत किशोर ने राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा –
-
“दिलीप जायसवाल रो पड़े, लेकिन मेरे आरोपों का जवाब नहीं दे पाए।”
-
“जल्द ही मैं उनके और अन्य नेताओं की गड़बड़ियों के नए सबूत पेश करूंगा।”
जन सुराज पार्टी पहले ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सांसद संजय जायसवाल और जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुकी है।
ये भी पढ़ें-जीएसटी का बड़ा तोहफा: थाली से लेकर गाड़ियों तक सब होगा सस्ता, जानें नई दरें
तेजस्वी बनाम पीके
बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर के इस बयान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।
अगर वे राघोपुर से उतरते हैं, तो यह मुकाबला तेजस्वी बनाम पीके बन सकता है, जो इस बार का सबसे हाई-प्रोफाइल चुनावी संग्राम होगा।