जुबिली न्यूज डेस्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी अपने घोषणापत्र (संकल्प पत्र) को अंतिम रूप दे रही है। पटना में पार्टी की बिहार चुनाव मैनिफेस्टो कमिटी की बैठक आज होगी, जिसमें संकल्प पत्र के मुद्दों और वादों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी का घोषणापत्र 30 अक्टूबर को जारी किया जा सकता है, और इसे गृह मंत्री अमित शाह पेश कर सकते हैं। इसके साथ ही एनडीए का साझा एजेंडा फॉर गवर्नेंस भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी सहयोगी दलों के प्रमुख वादे शामिल किए जाएंगे।
बीजेपी की रणनीति में बिहार को शैक्षणिक और औद्योगिक हब बनाने और युवाओं को रोज़गार देने के बड़े वादे शामिल किए जाने की संभावना है। पार्टी इस बार 243 सदस्यीय विधानसभा की 101 सीटों पर चुनाव मैदान में है। चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे, उससे एक दिन पहले महागठबंधन का घोषणापत्र सामने आएगा। राजनीतिक अटकलों में कहा जा रहा है कि घोषणा पत्र के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय से किसी नेता को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा हो सकती है।
बिहार में इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव हैं। उन्होंने हाल ही में हर परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी का वादा किया था, जिसे सत्तापक्ष और जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने “चुनावी रेवड़ी” करार दिया। तेजस्वी का दावा है कि इस योजना को जमीन पर लागू करने के लिए वैज्ञानिक अध्ययन किया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
