Thursday - 3 July 2025 - 2:35 PM

बिहार चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, आप लड़ेगी सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव

जुबिली न्यूज डेस्क

पटना – साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी, यानी AAP इस बार INDIA गठबंधन से अलग होकर मैदान में उतरेगी।

गुजरात से केजरीवाल का ऐलान

गुजरात दौरे के दौरान आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा,“बिहार का चुनाव हम अकेले लड़ेंगे।”उन्होंने यह भी जोड़ा कि लोकसभा चुनाव में भले ही हमने INDIA गठबंधन के साथ भागीदारी की थी, लेकिन विधानसभा चुनावों में हमारी रणनीति अलग है।

INDIA गठबंधन में बढ़ी दरार

केजरीवाल के इस बयान को INDIA गठबंधन के लिए झटका माना जा रहा है। पहले से ही इस गठबंधन में असहमति और टकराव के सुर सुनाई दे रहे थे, और अब AAP का अलग चुनाव लड़ने का फैसला इस दरार को और चौड़ा कर सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले AAP के नेताओं ने कांग्रेस को बीजेपी की B टीम कहकर कई बार हमला बोला है, जिससे दोनों दलों के बीच रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं।

बिहार में चुनावी समर की तैयारी जोरों पर

बिहार में साल के अंत तक चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं:

आम आदमी पार्टी – सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी – सभी सीटों पर चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा
कांग्रेस-आरजेडी – अब तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं
बीजेपी और जेडीयू – एक बार फिर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ सकते हैं

ये भी पढ़ें-झारखंड के साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा टला:, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

क्या बदलेगा बिहार का सियासी समीकरण?

केजरीवाल के इस फैसले से बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है।
अब सवाल यह है कि:

  • क्या AAP को बिहार में जनसमर्थन मिलेगा?

  • INDIA गठबंधन में और कौन से दल अगली दरार का हिस्सा बन सकते हैं?

  • कांग्रेस और RJD की रणनीति क्या होगी?

अरविंद केजरीवाल का बिहार चुनाव में अकेले उतरने का फैसला आने वाले दिनों में सियासी समीकरणों को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है। जहां एक तरफ INDIA गठबंधन की एकता पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी की चुनौती सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए नई रणनीति गढ़ने को मजबूर कर सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com