Tuesday - 11 November 2025 - 8:19 AM

Bihar Election : बिहार चुनाव के दूसरे फेज के लिए 122 सीटों पर वोटिंग शुरू

  • बिहार चुनाव: दूसरे चरण में आज 3.70 करोड़ मतदाता करेंगे
  • 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता कुल 122 विधानसभा सीटों पर 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी पूरे बिहार में तैनात किए गए हैं। मतदान के लिए 45,399 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं।

राज्य पुलिस के अनुसार, 8,491 मतदान केंद्रों को संवेदनशील (PSL) के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां विशेष निगरानी रखी जा रही है।

इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी मैदान में हैं, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

दूसरे चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं ये सभी जिले नेपाल की सीमा से सटे हुए हैं, जिससे प्रशासन ने सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com