Thursday - 6 November 2025 - 7:33 PM

बिहार में पहले चरण की वोटिंग ख़त्म,रिकॉर्ड तोड़ 60.13% मतदान, कई दिग्गजों की किस्मत EVM में बंद

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार (6 नवंबर) को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक 60.13 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई, जो पिछले चुनावों के मुकाबले ज्यादा रही। 2020 में कुल 58.7% और 2015 में 56.9% मतदान हुआ था।

पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले गए। इनमें से कई सीटें राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही हैं।

जिलावार मतदान प्रतिशत

  • चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक,
  • बेगूसराय में सर्वाधिक 67.32%
  • समस्तीपुर में 66.65%
  • मधेपुरा में 65.74%
  • गोपालगंज में 64.96%
  • मुजफ्फरपुर में 64.63% मतदान हुआ।

वहीं पटना (55.02%), भोजपुर (53.24%), और शेखपुरा (52.36%) में अपेक्षाकृत कम वोटिंग दर्ज की गई।

दिग्गजों की सीटों पर वोटिंग का हाल

  • राघोपुर (तेजस्वी यादव) — 64.01%
  • महुआ (तेज प्रताप यादव) — 54.88%
  • तारापुर (सम्राट चौधरी) — 58.33%
  • लखीसराय (विजय कुमार सिन्हा) — 60.51%
  • छपरा (खेसारी लाल यादव) — 56.32%
  • अलीनगर (मैथिली ठाकुर) — 58.05%
  • मोकामा (अनंत सिंह) — 60.16%
  • रघुनाथपुर (ओसामा शहाब) — 51.18%

इसके अलावा, सरायरंजन (विजय कुमार चौधरी) में 70.19% और भोरे (प्रीति किन्नर) में 61.05% मतदान दर्ज हुआ।

सियासी दांव-पेंच और दावे

मतदान के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। महागठबंधन के नेता मुकेश सहनी ने कहा, “बिहार में बदलाव की लहर है, बंपर वोटिंग इसका संकेत है। हमें भरोसा है कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी।”

पहले चरण की वोटिंग में लालू परिवार की दोनों अहम सीटें राघोपुर और महुआ, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तारापुर, और सिंगर मैथिली ठाकुर की अलीनगर सीट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं।

बिहार में अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जिसमें 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में 3 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया — जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर वोटर शामिल थे।

सुरक्षा के लिए सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे और लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। आयोग ने कहा कि कुल मिलाकर पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण और ऐतिहासिक रहा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com