जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज 18 जिलों की 121 सीटों पर जारी है। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “लोकतंत्र का उत्सव आज से शुरू हो गया है।
मैं सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करता हूं। आज वह दिन है जब आप नेताओं की ‘धुलाई’ कर सकते हैं, क्योंकि ‘जंगलराज’ वालों को हर 5 साल में ‘धुलाई’ की जरूरत होती है।”
कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और प्रदेश भाजपा सचिव संजय गुप्ता ने भी मतदाताओं से अपील की, “मैं आपसे विकास के लिए वोट करने की बात कहता हूं। भले ही चुनाव के दौरान मैं आपसे मिल न पाया, आने वाले दिनों में मैं आपके साथ रहूंगा। पूरे उत्साह के साथ वोट करें ताकि हम एक आदर्श कुम्हरार बना सकें।”
पहले चरण की इस सियासी जंग में कई प्रमुख सीटें फोकस में हैं। इसमें शामिल हैं:
- तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट
- तेज प्रताप यादव की महुआ
- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारापुर सीट
- अलीनगर, जहां से सिंगर मैथिली ठाकुर बीजेपी के उम्मीदवार हैं
- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की लखीसराय
- JDU के बाहुबली उम्मीदवार अनंत सिंह की मोकामा सीट
- RJD उम्मीदवार दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की रघुनाथपुर सीट
ये भी पढें : बिहार में सियासी हलचल: राहुल गांधी के ‘हरियाणा फाइल्स’ का असर कल वोटिंग पर होगा?
बिहार में सियासी हलचल: राहुल गांधी के ‘हरियाणा फाइल्स’ का असर कल वोटिंग पर होगा?
पहले चरण में कुल तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सभी बूथों पर कैमरों से निगरानी की जाएगी। चुनाव आयोग सभी बूथों की लाइव वेबकास्टिंग के जरिए मॉनिटरिंग करेगा।
दूसरे चरण की 122 सीटों पर मतदान 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है।
चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए कुल 45,341 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें से 36,733 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इस चरण में 10.72 लाख नए मतदाता और 7.38 लाख 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे।
इन 121 सीटों की कुल जनसंख्या लगभग 6.60 करोड़ है, जबकि मतदाता सूची में 3.75 करोड़ नाम दर्ज हैं, जो 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
