जुबिली न्यूज डेस्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने साफ संकेत दे दिए हैं कि 6 अक्टूबर के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। आयोग ने चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि तीन साल से एक ही जगह पर तैनात अधिकारियों का तबादला होगा और कोई भी अधिकारी अपने गृह जिले में तैनात नहीं रहेगा।
6 अक्टूबर तक पूरी करनी होगी तबादले की प्रक्रिया
चुनाव आयोग ने राज्य सरकार और संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि 6 अक्टूबर तक हर हाल में अधिकारियों और स्टाफ के ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसके बाद इस पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग के पास भेजनी होगी। माना जा रहा है कि इसके बाद कभी भी बिहार चुनाव 2025 की तारीखों का औपचारिक ऐलान हो सकता है।
बिहार का दौरा कर सकते हैं चुनाव आयुक्त
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जल्द ही बिहार का दौरा भी कर सकता है। आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष हो।
गृह जिले में तैनाती पर रोक
आयोग ने साफ कर दिया है कि चुनाव ड्यूटी पर कोई भी अधिकारी अपने गृह जिले में तैनात नहीं रहेगा। इससे चुनाव में किसी तरह की पक्षपात की संभावना को खत्म किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें-एशिया कप 2025: IND-PAK मैच में बवाल, BCCI-ICC दोनों एक्शन में
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी बड़ी बातें:
-
6 अक्टूबर के बाद चुनाव तारीखों का ऐलान संभव।
-
तीन साल से एक ही जगह पर तैनात अधिकारियों का तबादला अनिवार्य।
-
कोई भी अधिकारी अपने गृह जिले में तैनात नहीं रहेगा।
-
6 अक्टूबर तक ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट आयोग को सौंपनी होगी।