Friday - 7 November 2025 - 8:10 AM

Bihar Election 1st Phase Voting: बंपर वोट से किसको नुकसान …

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। 18 जिलों की 121 सीटों पर रिकॉर्ड 64.66% मतदान दर्ज किया गया है। राज्य के चुनावी इतिहास में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है, जिसने साल 2000 के 62.57% वोटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, वोटिंग शांतिपूर्ण रही और मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।

बड़े नेताओं और मंत्रियों की किस्मत EVM में बंद

पहले चरण में 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

प्रमुख उम्मीदवार:

  • तेजस्वी यादव
  • सम्राट चौधरी
  • तेज प्रताप यादव
  • मैथिली ठाकुर
  • अनंत सिंह

मौजूदा सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत भी इस चरण में दांव पर लगी है।

NDA के 16 मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद

पार्टी मंत्री का नाम सीट
बीजेपी सम्राट चौधरी तारापुर
बीजेपी विजय कुमार सिन्हा लखीसराय
बीजेपी मंगल पांडे सीवान
बीजेपी नितिन नवीन बांकीपुर
बीजेपी जीवेश मिश्रा जाले
बीजेपी संजय सरावगी दरभंगा शहरी
बीजेपी केदार प्रसाद गुप्ता कुढ़नी
बीजेपी राजू कुमार साहेबगंज
बीजेपी कृष्ण कुमार मंटू अमनौर
बीजेपी सुनील कुमार बिहारशरीफ
बीजेपी सुरेंद्र मेहता बछवाड़ा
जेडीयू विजय कुमार चौधरी सरायरंजन
जेडीयू श्रवण कुमार नालंदा
जेडीयू मदन सहनी बहादुरपुर
जेडीयू महेश्वर हजारी कल्याणपुर
जेडीयू रत्नेश सदा सोनबरसा

पहले चरण के लिए कुल 45,341 पोलिंग बूथ बनाए गए थे।

 बंपर वोटिंग पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

 

नेता प्रतिक्रिया
पी.एम. मोदी (NDA) “बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है।” (उन्होंने औरंगाबाद और भभुआ में अगले दिन संवाद करने की जानकारी दी।)
तेजस्वी यादव (महागठबंधन) बंपर वोटिंग हुई है। मैं कह सकता हूं कि लोगों ने महागठबंधन की जीत पर मुहर लगाने का काम किया है। कार्यकर्ताओं से 11 तारीख को भी यही जुनून बनाए रखने की अपील की।”
प्रशांत किशोर (जन सुराज) “पिछले 30 सालों में सबसे अधिक मतदान होना इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव आ रहा है। 14 नवंबर को एक नई व्यवस्था स्थापित होने जा रही है।”
विजय कुमार सिन्हा (डिप्टी सीएम, बीजेपी) “लोगों का विश्वास डबल इंजन की सरकार पर है। फिर से एनडीए सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव को जनता ने जवाब दे दिया है।”
सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम, बीजेपी) “शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन, जनता और चुनाव आयोग को धन्यवाद। रिपोर्ट बताती है कि 121 सीटों में से करीब 100 सीटों के आस-पास एनडीए जीत रही है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री दावेदार भी हारने जा रहे हैं।”

इन जिलों की सीटों पर वोटिंग

क्रम संख्या नाम
1 मधेपुरा
2 सहरसा
3 दरभंगा
4 सारण
5 वैशाली
6 समस्तीपुर
7 मुजफ्फरपुर
8 गोपालगंज
9 सीवान
10 बेगूसराय
11 खगड़िया
12 खगड़िया
13 मुंगेर
14 पटना
15 लखीसराय
16 शेखपुरानालंदा
17 भोजपुर
18 बक्सर

एक नजर बिहार के चुनावी इतिहास पर  

साल प्रतिशत
1951-52 42.6
1957 43.24
1962 44.47
1967 51.51
1969 52.79
1972 52.79
1977 50.51
1980 57.28
1985 56.27
1990 62.04
1995 61.79
2000 62.57
2005-फरवरी 46.5
2005-अक्टूबर 45.85
2010 52.73
2015 56.91
2020 57.29
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com