जुबिली न्यूज डेस्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने मंगलवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। यह सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर अपलोड कर दी गई है, जहां कोई भी नागरिक अपना नाम और वोटिंग डिटेल्स चेक कर सकता है।
एसआईआर प्रक्रिया के बाद जारी हुई फाइनल लिस्ट
22 साल बाद कराए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने यह फाइनल लिस्ट प्रकाशित की है। इससे पहले 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई थी और 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियां ली गई थीं। इस दौरान कुल 7.24 करोड़ वोटर्स सूची में दर्ज किए गए।
नाम छूट जाने पर मिलेगा मौका
अगर किसी वोटर का नाम फाइनल लिस्ट से छूट गया है तो वह नामांकन की आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक अपना नाम जुड़वा सकता है। इसके लिए Form 6 भरना होगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि फाइनल लिस्ट की कॉपी सभी जिलाधिकारियों के माध्यम से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सौंप दी जाएगी।
विपक्ष का आरोप, आयोग का जवाब
विपक्षी दलों ने एसआईआर प्रक्रिया का लगातार विरोध किया था और आरोप लगाया था कि इससे लाखों असली मतदाता वोटिंग अधिकार से वंचित हो जाएंगे। हालांकि, चुनाव आयोग ने साफ किया है कि “न तो किसी पात्र नागरिक को बाहर किया जाएगा और न ही किसी अपात्र को शामिल होने दिया जाएगा।”
ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा 2025: रणबीर कपूर, बिपाशा बसु और जया बच्चन ने लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद
चुनाव तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते संभव
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा करेगा और उसके बाद अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम की घोषणा संभव है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले चरण की वोटिंग छठ पर्व के तुरंत बाद अक्टूबर के अंत में हो सकती है।चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों के उपचुनावों के लिए 470 पर्यवेक्षकों की तैनाती भी करने जा रहा है।