जुबिली न्यूज़ डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण पर मतदान शुरू हो चुका है। अंतिम चरण में 78 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कोरोना काल के बीच पड़ रहे मतदान को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और गलव्स आदि की खास व्यवस्था रखी गई है। इस अंतिम चरण की वोटिंग में नीतीश सरकार के 11 मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे अपना आखिरी चुनाव बताकर जो दांव खेला है उसकी वजह से यह दौर खास हो गया है। नीतीश ने एक रैली में यह कहते हुए वोट अपील की कि अंत भला तो सब भला।
अंतिम चरण के चुनाव की वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस दौरान मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। खासकर युवाओं से आवाहन करता हूं कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा ले और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंन।’

ये भी पढ़े : क्या भारत वाकई भूखा है ?
ये भी पढ़े : यूपी फतह के लिए अखिलेश से गठबंधन करेंगे शिवपाल, विलय पर कही ये बात
वोटिंग के दौरान आये मतदाताओं का कहना है कि उनके लिए विकास ही एक मुख्य मुद्दा है और बदलाव आते हैं तो उसी के मुताबिक आते हैं। वहीं दूसरा मतदाता बताता है कि, ‘रोजगार मेन मुद्दा है, बहुत हद तक काम हुआ है। रोड-बिजली ठीक हुआ है, पर लोकतंत्र में बदलाव होना चाहिए। हमने 15 साल देखा उनसे बहुत हद तक नहीं हो पाया ,अब बदलाव चाहते हैं।

ये भी पढ़े : बंगाल चुनाव में क्यों अहम है मतुआ समुदाय
ये भी पढ़े : बिहार चुनाव : क्यों खास है तीसरा चरण
इस बीच बिहार सरकार में मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी मधुबनी से वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ नीतिश कुमार के विकास कार्य का प्रभाव गांव में दिखता है। नीतीश सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। दरभंगा में एम्स खुल रहा है। मधुबनी में मेडिकल कालेज खुल रहा है। ये नेपाल का सीमावर्ती का इलाका है यहां गांव-गांव तक बिजली पहुंच गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
