जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: बिग बॉस 19 का खिताब जीतने के बाद एक्टर गौरव खन्ना जहां जीत का जश्न मना रहे थे, वहीं अब उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। शो जीतने और पार्टी वगैरह निपटाने के बाद गौरव खन्ना ने वर्किंग मोड में वापसी करते हुए अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, लेकिन महज 24 घंटे के अंदर ही उनका चैनल बंद कर दिया गया।

लॉन्च होते ही गायब हुआ गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल टर्मिनेट कर दिया गया है। इतना ही नहीं, अब यूट्यूब पर उनका चैनल सर्च करने पर भी नजर नहीं आ रहा है।बताया जा रहा है कि यूट्यूब ने उनके वीडियो को रिमूव कर दिया, जिसके बाद चैनल भी बंद हो गया।
इंस्टाग्राम पर दी थी चैनल लॉन्च की जानकारी
गौरव खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फैंस को यूट्यूब चैनल लॉन्च करने की जानकारी दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके चैनल का पूरा क्रेडिट मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे को जाता है।
एक्टर ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें यूट्यूब से जुड़ी किसी चीज में दिक्कत आएगी, तो वे सबसे पहले इन्हीं दोनों से संपर्क करेंगे।
बिग बॉस 19 को लेकर भी की थी बात
अपने वीडियो में गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा कि:“बिग बॉस को अक्सर लड़ाई-झगड़े वाला शो माना जाता है, लेकिन मैंने शो में ऐसा कुछ नहीं किया।”उन्होंने उन लोगों को भी जवाब दिया, जिन्होंने कहा था कि शो में उन्होंने कुछ खास नहीं किया।
सोशल मीडिया पर गाइडलाइंस उल्लंघन की चर्चा
सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यूट्यूब गाइडलाइंस के उल्लंघन की वजह से गौरव खन्ना का चैनल हटाया गया है। हालांकि, अब तक इस मामले पर गौरव खन्ना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna को बड़ा झटका, 24 घंटे में ही YouTube चैनल हुआ टर्मिनेट
7 दिसंबर को जीता था बिग बॉस 19 का खिताब
गौरव खन्ना ने 7 दिसंबर को हुए बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में सबसे ज्यादा वोट हासिल कर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की थी। बिग बॉस 19 जीतने के बाद यूट्यूब पर नई शुरुआत करने वाले गौरव खन्ना के लिए यह एक अचानक और बड़ा झटका है। अब सभी को उनके आधिकारिक बयान का इंतजार है, जिससे साफ हो सके कि आखिर चैनल क्यों टर्मिनेट हुआ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
