जुबिली न्यूज डेस्क
सलमान खान के मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीज़न 16 को अपना विजेता मिल गया है. सभी को हैरान करते हुए एमसी स्टैन ने बाज़ी अपने नाम कर ली है. उन्होंने शिव ठाकरे को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया. सलमान ने जैसे ही एमसी स्टैन के नाम का एलान किया, वहां मौजूद सभी दंग रह गए. सलमान ने खुद प्रियंका चाहर चौधरी के बाहर होने पर कहा कि उनके हिसाब से शो की विनर प्रियंका ही हैं.

एमसी स्टैन के फैंस को बड़ा तोहफा मिला
ग्रैंड फिनाले में इस बार पांच कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी की जंग थी. इनमें प्रियंका, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम शामिल थीं. कई घंटे चले फिनाले में एक एक कर सभी बाहर होते रहे और फैंस का दिल भी टूटता रहा. अंत में एमसी स्टैन के फैंस को बड़ा तोहफा मिला. बिग बॉस के इस सीज़न में भी हर बार की तरह लड़ाई झगड़े, प्यार मुहब्बत के लम्हे भरपूर रहे. हालांकि करीब चार महीने के बाद रविवार की रात शो का अंत हो गया.
एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
