जुबिली स्पेशल डेस्क
नयी दिल्ली। चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की रविवार को मतगणना के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीन प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश ), छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपना दबदबा कायम कर रखा है।
इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में उसको बंपर जीत मिल रही है जबकि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उसने कांग्रेस से छीन लिया है और वहां उसको बड़ी जीत मिलती हुई दिखाई पड़ रही है।

हालांकि तेलंगाना में कांगे्रस को बहुमत मिल गया है। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक नवीनतम रुझानों में भाजपा मध्य प्रदेश में 155 और राजस्थान में 114 सीटों पर आगे है।
तेलंगाना में विपक्षी कांग्रेस ने 67 सीटों पर बढ़त बनाए रखी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा जहां 52 सीटों पर आगे चल रही है , वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है। उधर मध्य प्रदेश में जश्न का माहौल है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई दौर की गिनती के बाद भाजपा की बढ़त के बाद प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके नेतृत्व का श्रेय दिया और दावा किया कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार बनायेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
