Sunday - 13 July 2025 - 12:08 PM

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान बड़ा खुलासा, नेपाल-बांग्लादेश-म्यांमार के नागरिक मिले शामिल!

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में चल रही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार, बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को घर-घर सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिले हैं जो नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से अवैध रूप से बिहार में आकर रह रहे हैं और वोटर लिस्ट में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट मतदाता सूची (Draft Voter List) प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद सत्यापन और जांच के आधार पर 30 सितंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List) जारी की जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि जिन लोगों की नागरिकता संदिग्ध पाई जाएगी, उनके नाम फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं किए जाएंगे।

मतदाता गणना फॉर्म भरने का कार्य अंतिम चरण में है। अब तक 80% से अधिक मतदाताओं ने अपना नाम, पता, जन्मतिथि, आधार और वोटर आईडी नंबर जैसी जानकारी दर्ज कर फॉर्म जमा कर दिए हैं। आयोग ने इसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 तय की है, लेकिन उम्मीद है कि उससे पहले ही अधिकांश कार्य पूर्ण हो जाएगा।

अगर नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है तो क्या करें?

जिनका नाम 1 अगस्त को जारी मसौदा सूची में नहीं आता, वे निम्नलिखित अधिकारियों के समक्ष दावा प्रस्तुत कर सकते हैं:

  1. मतदान पंजीकरण अधिकारी

  2. जिला निर्वाचन अधिकारी

  3. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO Bihar)

दावे के साथ प्रमाणपत्रों की मूल/प्रतिलिपि देना अनिवार्य होगा।

BLO द्वारा मांगे जा रहे जरूरी दस्तावेजों की सूची

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई भी मान्य हो सकता है:

  • शैक्षिक प्रमाणपत्र (मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से)

  • जाति प्रमाण पत्र

  • राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC)

  • पासपोर्ट

  • पारिवारिक रजिस्टर (राज्य सरकार/स्थानीय निकाय द्वारा तैयार)

  • बैंक, पोस्ट ऑफिस, LIC आदि से 1 जुलाई 1987 के पहले जारी कोई प्रमाण

  • वन अधिकार प्रमाण पत्र

  • सरकारी कर्मचारी/पेंशनधारक का पहचान पत्र

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र

  • सरकारी भूमि या मकान का आवंटन प्रमाण

  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची की शुद्धता पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है। अवैध नागरिकों को हटाना और सही वोटर्स को सूची में बनाए रखना आयोग की प्राथमिकता है। अगर आप बिहार के मतदाता हैं और अब तक आपने फॉर्म जमा नहीं किया है, तो 25 जुलाई से पहले यह कार्य जरूर पूरा करें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com