जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की सूचना है। दरअसल अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के रिटायरमेंट के 24 घंटे के अंदर योगी सरकार ने 16 सीनियर आईएएस अफसरों को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए तबादला कर दिया।
पिछले काफी दिनों से अमित मोहन प्रसाद को लेकर सवाल उठ रहा था लेकिन योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को हटा दिया है।
उनसे स्वास्थ्य विभाग छिनकर अपर मुख्य सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में तैनात कर दिया है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की जिम्मेदारी पार्थ सारथी सेन शर्मा को दी गई जबकि नवनीत सहगल को लेकर भी बड़ी जानकारी है।
दरअसल नवनीत को खेलकूद विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। आराधना शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा विभाग से आयुष विभाग भेजा गया है।


Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
