Tuesday - 9 September 2025 - 11:38 AM

मणिपुर में बड़ा राजनीतिक उलटफेर: तीन बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल, दो पूर्व विधायक भी पार्टी में आए

जुबिली न्यूज डेस्क 

इंफाल। मणिपुर की राजनीति में मंगलवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। तीन बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हो गए, जिनमें दो पूर्व विधायक भी शामिल हैं। कांग्रेस ने अपने बयान में कहा कि पूर्व बीजेपी विधायक वाई. सुरचंद्र सिंह, एल. राधाकिशोर सिंह और पार्टी नेता उत्तमकुमार निंगथौजम ने दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

दिल्ली में हुआ शामिल होने का कार्यक्रम

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान AICC के मणिपुर इन-चार्ज सप्तगिरि शंकर उलाका और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र सिंह की मौजूदगी में तीनों नेताओं का कांग्रेस में स्वागत किया गया।

मणिपुर संकट को बताया कारण

कांग्रेस ने अपने बयान में कहा कि इन नेताओं ने बीजेपी इसलिए छोड़ी क्योंकि पार्टी मणिपुर संकट को सही ढंग से संभालने में नाकाम रही। उनका मानना है कि केवल कांग्रेस ही राज्य में शांति, स्थिरता और समान शासन सुनिश्चित कर सकती है।

कौन हैं ये नेता?

  • वाई. सुरचंद्र सिंह: काकचिंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में चुनावी हलफनामे की वजह से उनका निर्वाचन रद्द हुआ। बाद में उन्हें मान्यता मिली और वे बीजेपी में शामिल हो गए थे।

  • एल. राधाकिशोर सिंह: ओइनम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और बीजेपी में सक्रिय भूमिका निभाते थे।

  • उत्तमकुमार निंगथौजम: बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे, अब कांग्रेस में शामिल होकर विपक्ष को मजबूत करने का संकल्प लिया है।

ये भी पढ़ें-Viral Video: दंगल में उतरे सांसद, रवि किशन और विजय दुबे ने कुश्ती में आजमाए दांव

कांग्रेस को मिलेगी मजबूती

AICC इन-चार्ज सप्तगिरि शंकर उलाका ने कहा कि इन नेताओं के आने से कांग्रेस को मणिपुर में और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि तीनों नेता अपने राजनीतिक अनुभव और संगठनात्मक क्षमता से कांग्रेस को राज्य में नई ऊर्जा देंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com