Friday - 4 July 2025 - 11:18 AM

अपना दल में बड़ा राजनीतिक फेरबदल, अनुप्रिया पटेल ने जारी की नई सूची

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों की नई सूची जारी की। इस सूची में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल का कद घटा दिया गया है।

अब तक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रहे आशीष पटेल को उपाध्यक्ष बना दिया गया है। यानी पार्टी की नंबर दो पोजीशन से हटाकर नंबर तीन पर भेज दिया गया है। उनकी जगह अब माता बदल तिवारी को पार्टी में ऊपर की पोजीशन दी गई है।

पार्टी में उठे बगावती सुर के बाद आया बदलाव

यह बदलाव ऐसे वक्त आया है जब दो दिन पहले ही पार्टी के कई पदाधिकारियों ने खुलकर बगावत करते हुए आशीष पटेल पर गंभीर आरोप लगाए थे। इन नेताओं ने नेतृत्व में पारदर्शिता और निर्णय प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए थे।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बदलाव पार्टी में उठती अंदरूनी असहमति को शांत करने और संगठन को फिर से व्यवस्थित करने की कोशिश का हिस्सा हो सकता है।

 अनुप्रिया पटेल ने खुद लिया कमान

अपना दल (एस) की कमान संभाल रहीं अनुप्रिया पटेल, जो वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं, ने अपने फैसले से यह स्पष्ट कर दिया है कि वे संगठन में कोई भी ढील नहीं देना चाहतीं।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी में कार्यकुशलता और अनुशासन को बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

 राजनीतिक संकेत क्या हैं?

  • आशीष पटेल, जो पार्टी की नीति और निर्णयों में बड़ी भूमिका निभाते थे, अब पदानुक्रम में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

  • इससे पार्टी में नेतृत्व को लेकर नए समीकरण बन सकते हैं।

  • माता बदल तिवारी, जिनकी छवि एक मजबूत संगठनकर्ता की रही है, को ऊपर लाकर पार्टी अब 2027 की तैयारी करती दिख रही है।

ये भी पढ़ें-लालू-तेजस्वी की अगुवाई में आज बनेगा जीत का ब्लूप्रिंट!

अपना दल (एस) में यह फेरबदल केवल आंतरिक संगठनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि आने वाले समय के लिए एक राजनीतिक संकेत भी माना जा रहा है। अनुप्रिया पटेल के इस फैसले से पार्टी में शक्ति संतुलन और भविष्य की रणनीति दोनों प्रभावित हो सकती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com