जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कहा दिया है। 92 साल की आयु में उनका निधन हो गया है। लता मंगेशकर के निधन की खबर से बॉलीवुड जगत में सन्नाटा पसर गया है।
लता मंगेशकर काफी समय से बीमार थी और आठ जनवरी को कोरोना की चपेट में आ गई थी। इसके बाद उनको मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना की गिरफ्त में आने के बाद निमोनिया भी हुआ था।
इसके बाद उनको आईसीयू में शिफ्ट में किया गया था लेकिन इसके बाद उनकी तबीयत लगातार खराब हो रही थी और उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। शुरू में वेंटिलेटर से हटाया गया था लेकिन फिर उनकी तबीयत अचानक से कल खराब हो गई थी और फिर से लता को वेंटिलेटर सपोर्ट पर लाया गया था।
रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है। डॉक्टरों ने इससे पहले शनिवार को जानकारी दी थी कि लता मंगेशकर को स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद वेंटिलेटर से आईसीयू शिफ्ट किया गया था लेकिन अचानक बीते रोज उनकी सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें फिर वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली।

यह भी पढ़ें : कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में आए 1.94 लाख से अधिक मामले
यह भी पढ़ें : एक्सपर्ट का दावा-ओमिक्रॉन से सब होंगे संक्रमित, बूस्टर खुराक…
यह भी पढ़ें : Opinion Poll: BJP फिर UP में सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी या SP पलट देगी बाजी?
उन्होंने लोगों से लता दीदी के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी। डॉक्टरों का कहना है कि अधिक उम्र के कारण उनके ठीक होने में अधिक समय लग सकता है।
लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ने के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, अस्पताल के बाहर पुलिस बंदोबस्त किया गया है।कुछ ही देर में राज ठाकरे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
