जुबिली न्यूज डेस्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मतदाताओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत राज्य की मतदाता सूची का मसौदा (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) जारी कर दिया है। अब मतदाता घर बैठे आसानी से यह जांच कर सकते हैं कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ देश के चार अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी आज मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है।
वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध
निर्वाचन आयोग ने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची उसकी आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा मतदाता ECINET मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना नाम जांच सकते हैं। ECINET ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में सर्दी के साथ कोहरे का कहर, 22 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट
आपत्ति और सुधार का मिलेगा मौका
ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद मतदाताओं को नाम जोड़ने, हटाने या किसी भी तरह के सुधार के लिए निर्धारित समय के भीतर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपनी जानकारी की जांच कर लें, ताकि अंतिम मतदाता सूची में किसी तरह की त्रुटि न रहे।निर्वाचन आयोग का कहना है कि यह कदम आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करने की दिशा में बेहद अहम है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
