जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक शख्स ने मुक्का मारने की कोशिश की है। हालांकि वो इस कामयाब नहीं हो सका है और उसको फौरन हिरासत में ले लिया गया है।
मामला पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड का बताया जा रहा है, जहां उनकी सुरक्षा में बड़ी सेंध लगाने की कोशिश की गर्ई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समीप जबरन जाने की कोशिश में लगा हुआ था लेकिन इस सिरफिरे युवक को सुरक्षकर्मी ने दबोच लिया है और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार ये युवक नीतीश कुमार को मुक्का मारने की कोशिश में लगा हुआ था।
https://twitter.com/singh_ksingh/status/1508079445915045894?s=20&t=-iVc5dDA56w3UjhYTtHXKQ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
यह भी पढ़ें : क्या गुल खिलायेगा गुड्डू जमाली पर मायावती का यह दांव
ऐसे में सूबे के मुखिया ने अपने काफिले को फौरन रोकवा दिया और लोगों से मुलाकात करने लगे लेकिन तभी एक युवक ने मौका देखकर नीतीश कुमार की तरफ मुक्का चला दिया। हालांकि सीएम नीतीश सिरफिरे युवक से कुछ दूरी पर थे और उनको कोई चोट नहीं लगी।
यह भी पढ़ें : अजय मिश्र टेनी ने लखीमपुर में बेटे को दिया बेगुनाह का सर्टिफिकेट
यह भी पढ़ें : …तो डिप्रेशन का शिकार है मध्य प्रदेश पुलिस