जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अतीक अहमद को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर जोरदार हमला हुआ।
स्थानीय मीडिया की माने तो पुलिस की गाडिय़ों पर फायरिंग की गई है। इसी फायरिंग में अतीक अहमद और अशरफ को मौत की नींद सुला दी गई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था तभी फायरिंग की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है। इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। दोनों आरोपियों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				