जुबिली न्यूज डेस्क
नए साल के पहले दिन गुजरात की भूपेंद्र पटेल की सरकार ने वाव-थराद को नया जिला घोषित किया. इसका मुख्यालय थराद होगा. बनासकांठा जिले का विभाजन कर दिया है. अब राज्य में कुल 34 जिले हो गए हैं. बनासकांठा जिले के मौजूदा 14 तालुकों में से 8 तालुका और 4 नगर पालिकाओं को नवगठित वाव-थराद जिले में शामिल किया जाएगा.

इसके साथ ही गुजरात में 9 नगरपालिका को भी महानगरपालिका बनाने का निर्णय लिया गया. अब महानगरपालिकाओं की संख्या बढ़कर 17 हो जाएंगी.
नई महानगरपालिकाओं की लिस्ट
नवसारी
छाया-पोरबंदर
मोरबी
मेहसाणा
गांधीधाम
वापी
आणंद
नडियाद
सुरेंद्रनगर-दुधरेज-वढवान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
