जुबिली न्यूज़ डेस्क
पिछले साल आये बिग बॉस का सीजन 13 की टीआरपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। शो की टीआरपी को देखते हुए इस सीजन को मेकर्स ने कुछ हफ़्तों के लिए एक्सटेंड भी कर दिया था। इस बीच एक बार फिर बिग बॉस का अगला सीजन यानी सीजन 14 दर्शकों के बीच फिर वापसी के लिए तैयार है। साथ ही दर्शक इसका इंतजार भी बेसब्री से कर रहे हैं कि इस बार के सीजन में कौन कौन नजर आएगा।
ख़बरों के अनुसार, बिग बॉस के सीजन 14 में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नेहा शर्मा नजर आ सकती है। बता दें कि नेहा ने बॉलीवुड में क्रुक से कदम रखा था। इसके बाद वो यमला पगला दीवाना 2, यंगिस्तान, क्या सुपर कूल हैं हम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में वो एक वेब सीरीज ‘ illegal ‘और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ म्यूजिक एल्बम में नजर आई थीं।

वहीं खबर है कि अपनी बोल्डनेस की वजह से शीर्ष 50 एशियाई महिला में स्थान पाने वाली निया शर्मा भी बिग बॉस 14 में नजर आ सकती है।टीवी के सफल शो नागिन- भाग्य का जहरीला खेल का हिस्सा थीं, जो हाल ही में समाप्त हुआ है। इसके साथ ही वो खतरों के खिलाडी में भी नजर आ चुकी हैं।

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया भी बिग-बॉस 14 में एंट्री करने को तैयार हैं। कहा जा रहा है, कि एक्ट्रेस को बिग-बॉस 13 का भी ऑफर मिला था, लेकिन पारस छाबड़ा की वजह से उन्होंने शो में आने से इनकार कर दिया।

यही नहीं खतरों के खिलाडी में नजर आ चुकी जैस्मिन भसीन इस बार बिग बॉस का हिस्सा बन सकती हैं। नागिन के अलावा एक्ट्रेस दिल तो हैप्पी है जी, दिल से दिल तक में नजर आ चुकी हैं। तुमसे ना हो पाएगा में मुख्य भूमिका निभाने वाले निशांत सिंह मलकानी भी बिग बॉस 14 का हिस्सा बन सकते हैं।

इसके अलावा एमटीवी स्पिलिट्सविला 10 फेम नैना सिंह बिग बॉस के 14वें सीजन में नजर आने वाली हैं। हालांकि, नैना ने इन खबरों का खंडन किया था। लेकिन, रिपोर्ट्स के अनुसार, नैना अभी इस खबर को लोगों के सामने नहीं लाना चाहती है इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
