जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले देश के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को बड़ा झटका लग सकता है। पिछली बार 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा के सिंबल पर जीतने वाले 10 सांसद मायावती का साथ छोड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BSP के सभी सांसद दूसरे दलों का दामन थाम सकते हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ी टूट की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसपा के सभी सांसदों पर भाजपा, सपा और कांग्रेस की नजरें टिकी हैं। बताया जा रहा है कि मायावती की पार्टी के 4 सांसद बीजेपी, 3 समाजवादी पार्टी और 3 कांग्रेस के संपर्क में हैं। मायावती का रुख भांपते हुए सांसदों में हलचल तेज है।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस और सपा में बात फाइनल, अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान
ये हैं बसपा सांसद के नाम
जौनपुर से श्याम सिंह यादव, लालगंज सीट से संगीता आजाद, अंबेडकरनगर से रितेश पांडेय, श्रावस्ती से राम शिरोमणि, बिजनौर से मलूक नागर, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, सहारनपुर से हाजी फजलुर रहमान, नगीना से गिरीश चंद्र जाटव, घोसी से अतुल कुमार राय, गाजीपुर से अफजाल अंसारी अभी बसपा से सांसद हैं।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					