जुबिली न्यूज डेस्क
2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा दूसरे दलों के नेताओं का तोड़ने में जुट गई है. इसके तहत सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं को पार्टी ज्वाइन कराई जा रही है। आगरा में दक्षिण विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रवि भारद्वाज और बसपा से खेरागढ़ से चुनाव लड़ने वाले गंगाधर कुशवाहा ने लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस खबर के मिलते ही बसपा के खेमे में हलचल मची हुई है।

भाजपा नें लखनऊ में दिलाई सदस्यता
भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. ऐसे में हर दल में सेंध लगाई जा रही है। बडे़ से लेकर छोटे नेताओं को भाजपा में शामिल कराया जा रहा है। सोमवार को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य ने बसपा के रवि भारद्वाज और गंगाधर कुशवाहा को पार्टी ज्वाइन कराई। बता दें कि 2022 में दक्षिण विधानसभा सीट से रवि भारद्वाज ने बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। वो यहां पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के खिलाफ चुनाव मैदान में थे।
ये भी पढ़ें-प्यार में मिला धोखा, फांसी के फंदे पर लटका छोड़ भागा प्रेमी, महिला की मौत
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
