जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के विज्ञान भवन से चुनाव आयोग (ECI) इस वक्त बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। आयोग ने साफ किया है कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म होने से पहले चुनाव कराए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि राजनीतिक दलों से बातचीत में अधिकांश दलों ने छठ पूजा के बाद चुनाव कराने की मांग की है। साथ ही एक या दो चरणों में मतदान कराने का सुझाव दिया गया है।
2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए गए थे, लेकिन इस बार संभावना है कि प्रक्रिया को सरल बनाते हुए दो चरणों में चुनाव होंगे।
चुनाव से जुड़ी अहम बातें:
-
बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त होगा।
-
आयोग की टीम हाल ही में दो दिन के बिहार दौरे पर गई थी।
-
SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहली बार चुनाव होंगे।
-
SIR के बाद 68.5 लाख नाम हटाए गए और 21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जिससे कुल मतदाता संख्या अब लगभग 7.42 करोड़ हो गई है।
-
एनडीए ने एक चरण में और विपक्ष ने दो चरणों में चुनाव की सिफारिश की है।
क्या कहा आयोग ने?
ज्ञानेश कुमार ने कहा —“सभी दलों से चर्चा के बाद आयोग बिहार में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और समय पर चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।”
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव तिथियों का औपचारिक ऐलान जल्द किया जा सकता है — संभावना है कि पहला चरण नवंबर के पहले हफ्ते में हो।