जुबिली न्यूज डेस्क
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) को केंद्र सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा (Y Category Security) प्रदान की है। गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया है। इस फैसले के बाद अब CRPF के 11 कमांडो जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे और हर वक्त उनके साथ रहेंगे।
बढ़ाई गई पवन सिंह की सुरक्षा
सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में पवन सिंह कई विवादों में घिरे रहे हैं और उन्हें लगातार सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस हो रहा था। इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया।
IB की रिपोर्ट में यह बताया गया था कि पवन सिंह के खिलाफ कुछ संभावित खतरे हैं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
पवन सिंह ऐसे पहले मशहूर अभिनेता या गायक नहीं हैं जिन्हें सरकार की ओर से सुरक्षा दी गई हो। इससे पहले भी कई कलाकारों को थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
विवादों के बीच लिया गया फैसला
पवन सिंह हाल के दिनों में अपनी पत्नी ज्योति सिंह से चल रहे विवाद के कारण लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस विवाद को लेकर वे कई बार मीडिया में चर्चा का विषय बने। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि उनके और पत्नी ज्योति के बीच तलाक का मामला अदालत में चल रहा है।
क्या राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं पवन सिंह?
Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने का फैसला ऐसे समय पर आया है जब पवन सिंह ने कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की है। पार्टी में शामिल होने के बाद वे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा से भी भेंट की थी।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पवन सिंह को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि, इस पर पार्टी की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बिहार की राजनीति में सक्रिय हो रहे कलाकार
बिहार की राजनीति में भोजपुरी और लोक कलाकारों की एंट्री लगातार बढ़ रही है।
-
मैथिली ठाकुर ने हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। उन्होंने संकेत दिया कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो वे अलीनगर सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी।
-
वहीं, अक्षरा सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके भी राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी जंग की धमकी
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा मिलना एक बड़ा फैसला माना जा रहा है। राजनीतिक हलकों में इसे उनके संभावित राजनीतिक सफर की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है। बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह का सुरक्षा कवच बढ़ना इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में उनका नाम राज्य की राजनीति में और ज़्यादा सुर्खियां बटोर सकता है।