न्यूज डेस्क
गायिका तृप्ति शाक्या को पहचान दिलाने वाले गीत– कभी राम बन के कभी श्याम बनके चले आना प्रभु जी चले आना के संगीतकार धनंजय मिश्र का निधन हो गया। वह अचानक बीमार हुए और कोरोना भय की वजह से समय पर इलाज नहीं मिल सका और वह चल बसे।
धनञ्जय मिश्र यूं तो भोजपुरी फिल्मों के संगीतकार के तौर पर पहचान रखते थे, लेकिन उन्होंने तृप्ति शाक्या, हरिओम शरण, अनुराधा पौन्डवाल आदि के लिए कई प्राइवेट धार्मिक अलबम भी किये।

भोजपुरी में भी मनोज तिवारी, पवन सिंह और खेसारी लाल के लिए अनगिनत प्राइवेट अलबमों और फिल्मों के लिए गाने की धुनें बनाईं। पवन सिंह का फेमस भोजपुरी गीत जिला टॉप लागेलु भी उनका ही बनाया हुआ था। मनोज तिवारी का हिट गीत रिन्किया के पापा और बगल वाली जान मारेली भी उनके ही संगीत से सजा गीत है।
ये भी पढ़े : झारखंड और कर्नाटक में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.7 और 4
ये भी पढ़े : स्वास्थ्य विभाग को अपना विमान भी सौंप दिया सीएम योगी ने
ये भी पढ़े : न्यूज़ पेपर में कार्टूनिस्ट से लेकर बॉलीवुड में फिल्ममेकर तक का सफ़र
धनंजय मिश्रा भोजपुरी फिल्मों के चर्चित और हिट संगीतकारों में एक थे और ‘ए भौजी के सिस्टर, विदाई, हम बाहुबली, दबंग सरकार, रखवाला, धरमवीर, निरहुआ सटल रहे,खुद्दार, छोटकी ठकुराइन, लव मैरेज, निरहुआ चलल अमेरिका, संघर्ष, राजा जानी, औरत खिलौना नहीं, भूमिपुत्र, खिलाड़ी नंबर वन, श्रीराम ड्राइवर बाबू, नाग नागिन नामक पचीसों फिल्मों के गाने बनाये।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				