जुबिली न्यूज डेस्क
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार सुबह भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलवाई है. प्रोटेम स्पीकर पद के लिए भर्तृहरि महताब का नाम काफ़ी विवादों में भी रहा. 24 जून से शुरू हो रहे 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नए सांसदों को महताब ही शपथ दिलाने वाले हैं. इसके साथ ही लोकसभा के स्पीकर का भी चुनाव होना है.

कांग्रेस ने आपत्ति जताई
कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी दलों ने प्रोटेम स्पीकर पद के लिए महताब का नाम आने पर आपत्ति जताई. वहीं बीजेपी ने महताब के नाम का ये कहकर बचाव किया था कि वो मौजूदा संसद में लगातार 7 बार जीतकर आने वाले सांसद हैं. यही कारण है कि उनका नाम आगे आया.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने के सुरेश को आठ बार का सांसद बताते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने नियमों का उल्लंघन किया है. साथ ही ये भी सवाल पूछा कि बीजेपी सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी के नाम पर विचार क्यों नहीं किया गया? जो लगातार सातवीं बार सांसद हैं, क्या इसलिए कि जिगाजिनागी भी सुरेश की तरह दलित हैं?
सांसदों की शपथ के बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. इसके बाद 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी. मौजूदा सत्र तीन जुलाई तक चलने वाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो या तीन जुलाई को संसद में बोल सकते हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
