जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना भले ही कम हो गया है लेकिन अब भी कई जगह कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। कर्नाटक में बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में कुल 103 लोग कोरोना की चपेट में आ गए है।
आलत तो यह है कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल एक पार्टी के बाद इतने लोग कोरोना की चपेट में आए है। जानकारी के मुताबिक रेसिडेंशियल सोसाइटी एसएनएन राज लेकव्यू में एक पार्टी का आयोजन किया गया था।
इसके बाद कोरोना वायरस के कुल 103 मामले सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया है। इतना ही नहीं इस अपार्टमेंट को अब कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें: क्या राजभर वोटरों को अपने पाले में कर पाएगी बीजेपी
जानकारी के मुताबिक इस इलाके से वहीं व्यक्ति आ जा सकता है जिसके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होगी। बता दें कि इससे पहले आरटी नगर के नर्सिंग कॉलेज में पढऩे वाले 42 छात्र कोरोना की चपेट में आये थे।
बेंगलुरु महानगर पालिके की माने तो बोमनहल्ली इलाके में यह राज लेकव्यू अपार्टमेंट स्थित है और यहां से 103 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले है।
ये भी पढ़े: ममता की बंग जननी वाहिनी महिला वोटरों को अपने पाले में लाने में कामयाब हो पायेगी?
ये भी पढ़े:तो अब ट्रांसपोर्टरों ने क्यों दी हड़ताल की चेतावनी
बीबीएमपी ने यह भी तय किया है कि जो भी व्यक्ति केरल से शहर में दाखिल होगा उसकी जांच की जाएगी। कोरोना की निगेटिव आरटी-पीसीआर सर्टिफिकेट दिखाने के बाद उन्हें शहर में इंट्री दी जाएगी।
उधर बीबीएमपी कमिश्नर मंजूनाथ प्रसाद ने मंगलवार सुबह आरडब्ल्यूए से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की है और शहर में दो कोरोना क्लस्टर के बारे में बताया है।
ऐसे फैला था कोरोना
उनके अनुसार अपार्टमेंट के क्लबहाउस में हाल ही में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और यहीं से कोरोना फैला था और इस इवेंट ने ‘सुपर स्प्रेडर’ का काम किया। अपार्टमेंट में हर किसी की जांच की जा रही है।
अपार्टमेंट के अन्य लोगों की जांच के लिए छह बीबीएमपी टीमों को तैनात किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सभी लोगों को अपने-अपने फ्लैट्स में रहने के लिए कहा गया है और निगेटिव सर्टिफिकेट वालों को ही बाहर आने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर चिंता जरूर है, लेकिन कोई घबराहट नहीं है। हम इस पर काबू पा लेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
