जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में टीएमसी ने जोरदार प्रदर्शन किया है। दरअसल शुरुआती नतीजों पर गौर करें तो पंचायत चुनाव में टीएमसी बंपर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है।
पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में 8 जुलाई को मतदान हुआ था और नतीजे आज आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई और शुरुआत में टीएमसी सबसे आगे चल रही है।

बता दें कि पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के चलते चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को 697 बूथों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया था। इस दौरान 39 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई थी। टीएमसी ग्राम पंचायत की 2548 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर आगे है।
इसके आलावा पंचायत समिति की 261 सीटों पर टीएमसी का दबदबा देखने को मिल रहा है। वहीं पंचायत समिति में बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई की हालत खराब है और अभी तक खाता तक नहीं खुला है। जिला परिषद की सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है. वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
