जुबिली न्यूज डेस्क
बीते कुछ दशकों में सबसे विवादित माने जाने वाले शीतकालीन ओलंपिक 2022 का शुक्रवार को बीजिंग में आगाज हो गया है।
इसके साथ ही बीजिंग ऐसा अकेला शहर बन गया है जिसने ग्रीष्म और शीत दोनों ही ओलंपिक खेलों का आयोजन किया है।

कोरोना के कड़े प्रतिबंधों के साथ-साथ ये विंटर ओलंपिक राजनीतिक तनावों से घिरा रहा। अमेरिका सहित कई देशों ने चीन के शिनजियांग में मानवाधिकार के उल्लंधन के आरोपों के कारण इस आयोजन का कूटनीतिक स्तर पर बहिष्कार किया है।
यह भी पढ़ें : ‘अच्छा है नकली शराब पीकर मर रहे, जनसंख्या कम होगी’
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी सेना के दो ठिकानों पर आतंकी हमला
यह भी पढ़ें : लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत
एथलीट और अधिकारी कोविड के प्रसार से बचने के लिए तैयार किए गए ‘बबलÓ के अंदर ही रह रहे हैं, उन्हें इस बबल से बाहर जाने की इजाजत नहीं है।
जो लोग एक बबल से दूसरे बबल तक जा रहे हैं वे आधिकारिक कारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत ने राजनयिक स्तर पर इस आयोजन का बहिष्कार किया है।
91 देश ले रहे हैं हिस्सा
इस विंटर ओलंपिक खेलों में 91 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। कुल 2871 एथलीट में से 1581 पुरुष हैं जबकि 1290 महिला खिलाड़ी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यह भी पढ़ें : वादाखिलाफी से नाराज़ किसान जनता से कहेंगे सिखाओ सरकार को सबक
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 10 फरवरी से, नया शेड्यूल ये रहा
यह भी पढ़ें : अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार
इस बार 7 खेलों में रिकॉर्ड 109 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। बीजिंग नेशनल स्टेडियम में साल 2008 के ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया गया था। ठंड के मौसम और कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए समारोह के लगभग 100 मिनट तक ही चलने की उम्मीद है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
