जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज हलचल है। RJD नेता तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक नई राजनीतिक दिशा के संकेत दिए हैं।
उन्होंने ‘टीम तेजप्रताप’ नाम से एक नया फेसबुक पेज लॉन्च किया है, जिसमें न तो RJD का नाम है और न ही पार्टी का चुनाव चिन्ह।
पेज की टैगलाइन है: “जिसका कायम है प्रताप, वही है आपका अपना तेजप्रताप!”
तेजप्रताप ने साफ किया है कि अब से उनकी सभी राजनीतिक गतिविधियां इसी पेज के माध्यम से जनता तक पहुंचेंगी। इसे विश्लेषक RJD से अलग पहचान गढ़ने की रणनीति मान रहे हैं।
क्या अब पूरी तरह अलग होंगे तेजप्रताप?
राजनीतिक हलकों में इस कदम को कई तरह से देखा जा रहा है:
-
कुछ इसे स्वतंत्र राजनीतिक पहचान की कोशिश मान रहे हैं।
-
तो कुछ इसे RJD से अलगाव का संकेत बता रहे हैं।
हाल ही में तेजप्रताप ने महुआ विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी किया था, जिससे यह भी अटकलें लग रही हैं कि वे चुनावी तैयारी में जुट चुके हैं।
विवादित फोटो और निजी ज़िंदगी पर खुलासा
तेजप्रताप हाल ही में अनुष्का यादव के साथ वायरल फोटो को लेकर भी चर्चा में आए। पहले उन्होंने इसे “अकाउंट हैक” बताकर टाल दिया था, लेकिन बाद में खुद कबूल किया कि वे अनुष्का से प्यार करते हैं। इस बयान ने उनके राजनीतिक से ज्यादा निजी जीवन को भी सुर्खियों में ला दिया।
कहां से लड़ेंगे अगला चुनाव?
RJD से छह साल के लिए निलंबन के बाद तेजप्रताप अब पार्टी के बड़े नेताओं पर भी सार्वजनिक रूप से सवाल उठाने लगे हैं। सावन की पहली सोमवारी पर हसनपुर दौरे के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगला चुनाव हसनपुर से लड़ेंगे या महुआ से, तो उन्होंने कहा:“अभी कुछ तय नहीं है।”
तेजप्रताप यादव का यह कदम सिर्फ सोशल मीडिया रणनीति नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में एक नई धुरी बनाने की कोशिश हो सकता है। ‘टीम तेजप्रताप’ सिर्फ एक पेज नहीं, एक संभावित राजनीतिक मंच बन सकता है।