जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले संजय यादव की शादी तय हुई तो परिवार खुशियाँ मनाने में जुट गया. तेज़ी के साथ शादी की तैयारियां शुरू हो गईं. आखिर सगाई का दिन आ गया. संजय को परिवार के साथ सगाई के लिए दुल्हन के घर के लिए निकलना था. जब सब गाड़ी पर सवार हो रहे थे तभी खबर आई कि दुल्हन तो अपने प्रेमी के साथ भाग गई है.
होने वाली पत्नी के प्रेमी साथ भाग जाने की खबर से दुखी संजय को इतनी शर्मिन्दगी का अहसास हुआ कि उसने घर के भीतर जाकर बड़ी संख्या में शुगर की गोलियां खा लीं. उसकी हालत बिगड़ने लगी तो घर वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. समय से अस्पताल पहुँच जाने की वजह से उसकी जान तो बच गई लेकिन वह अभी भी अस्पताल में ही भर्ती है.

संजय ने पुलिस को बताया कि होने वाली पत्नी के भाग जाने की खबर से उसे यह शर्मिन्दगी हुई कि अब वह दोस्तों के बीच कौन सा मुंह लेकर जायेगा. उसी वक्त उसने अपनी जान देने का फैसला किया. घर में एक्सपायर हो चुकी शुगर की 17 गोलियां खाकर उसने पानी पी लिया. गोलियों ने असर दिखाया तो घर में हंगामा खड़ा हो गया. आनन-फानन में घर वाले उसे लेकर अस्पताल भागे.
यह भी पढ़ें : बिहार में भगवत गीता को लेकर खिंची तलवारें
यह भी पढ़ें : जिसने हमें वोट नहीं दिया वो अपना काम लेकर हमारे पास न आयें
यह भी पढ़ें : पुष्कर सिंह धामी ही होंगे उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					