जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले खबरें आ रही थीं कि आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया है, लेकिन उस समय भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी। अब बोर्ड ने स्पष्ट रूप से जानकारी दी है कि लीग को केवल सप्ताह भर के लिए स्थगित किया गया है और नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
बीसीसीआई द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं, और अन्य हितधारकों जैसे प्रसारकों, प्रायोजकों और फ्रेंचाइज़ियों से चर्चा के बाद लिया गया है।
ये भी पढ़े: धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
बयान में कहा गया है, “आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने यह निर्णय सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद लिया, जिसमें अधिकांश फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की चिंता और इमोशन्स के साथ-साथ प्रसारकों, प्रायोजकों और प्रशंसकों के विचारों को भी व्यक्त किया।”
बीसीसीआई ने यह भी उल्लेख किया है कि बोर्ड को देश के सशस्त्र बलों की तैयारियों और सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है। बयान में कहा गया कि सभी हितधारकों के सामूहिक हित में यह कदम उठाया गया है।’इस महत्वपूर्ण मोड़ पर बीसीसीआई राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है। हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और हमारे देश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और नि:स्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके वीर प्रयासों ने देश की सेवा की है।
जल्द आएगा नया शेड्यूल
बीसीसीआई ने यह भी बताया कि आईपीएल का अपडेटेड शेड्यूल जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। इस दौरान बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और खेल की गुणवत्ता बनी रहे। इससे पहले 8 मई तक आईपीएल 2025 के 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 मई को होने वाला मैच पहले ही रद्द किया जा चुका है।