Monday - 29 December 2025 - 7:40 AM

BCCI की कमाई रिकॉर्ड, खिलाड़ियों का वेतन स्थिर

जुबिली स्पेशल डेस्क

पिछले कुछ वर्षों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सालाना आय में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। जहां 2024-25 में बोर्ड ने कमाई के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं 2025-26 वित्तीय वर्ष में शुद्ध मुनाफे के मामले में भी बीसीसीआई ने इतिहास रच दिया।

ड्रीम-11 से प्रायोजन करार टूटने के बावजूद बीसीसीआई ने 2025-26 वित्तीय वर्ष में करीब 8,963 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि शुद्ध मुनाफा लगभग 6,700 करोड़ रुपये (अनुमानित) रहा।

कुल मिलाकर 2017-18 से अब तक बोर्ड की सालाना आमदनी में करीब 3 से 3.5 गुना का इजाफा हुआ है और यही रुझान शुद्ध मुनाफे में भी देखने को मिलता है।

कमाई बढ़ी, लेकिन खिलाड़ियों के अनुबंध स्थिर

हालांकि, इस रिकॉर्ड कमाई के बावजूद पिछले करीब 9 वर्षों में खिलाड़ियों के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध (Annual Contract) की राशि में कोई उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं की गई।

इस दौरान बीसीसीआई ने मैच फीस में तो इजाफा किया, लेकिन केंद्रीय अनुबंध की रकम 2017-18 से लगभग स्थिर बनी हुई है।

बीसीसीआई का खिलाड़ियों के लिए तय वेतन ढांचा

वित्तीय वर्ष 2017-18 से लेकर 2024-25 तक खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध के तहत निम्नलिखित राशि दी जा रही है—

  1. A+ कैटेगिरी: 7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष
  2. A कैटेगिरी: 5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष
  3. B कैटेगिरी: 3 करोड़ रुपये प्रति वर्ष
  4. C कैटेगिरी: 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष
  5. इन राशियों में बीते वर्षों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  6. 6 साल में आय में 3.34 गुना की बढ़ोतरी

विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 से 2023-24 के बीच बीसीसीआई की कुल आय में 3.34 गुना की वृद्धि हुई। इस अवधि में बोर्ड की चक्रवृद्धि वार्षिक विकास दर (CAGR) लगभग 22.26 प्रतिशत रही।

अगर इसी विकास दर को आधार मानकर खिलाड़ियों के सालाना अनुबंध में वृद्धि की जाती, तो आज की तारीख में अलग-अलग कैटेगिरी के खिलाड़ियों को साल भर में कहीं अधिक राशि मिल रही होती।

बीसीसीआई की बढ़ती आय और मुनाफे के बीच खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध की स्थिरता अब एक अहम सवाल बनकर सामने आ रही है—क्या बोर्ड को अपनी रिकॉर्ड कमाई के अनुपात में खिलाड़ियों के वेतन ढांचे पर भी दोबारा विचार करना चाहिए?

वित्तीय वर्ष  कुल आमदनी शुद्ध मुनाफा
  2017-18 2916.67 करोड़ डेटा उपलब्ध नहीं
2018-19 7181.61 करोड़ डेटा उपलब्ध नहीं
2019-20           4972.43 करोड़ डेटा उपलब्ध नहीं
2020-21 4735.14 करोड़ डेटा उपलब्ध नहीं
2021-22 7606.15 करोड़ डेटा उपलब्ध नहीं
2022-23 6558.80 करोड़ डेटा उपलब्ध नहीं
2023-24  9741.71 करोड़ – 1623 करोड़
2024-25 10,054  करोड़   3358 करोड़
2025-26  8963 करोड़    6728 करोड़

 

वर्तमान कैटेगिरी विकास दर के मानक पर आज की संभावित फीस
A + कैटेगरी (7 करोड़)  23.38 करोड़ लगभग
A कैटेगिरी   (5 करोड़) 16.70 करोड़ लगभग
B  कैटेगिरी   (3 करोड़) 10.02 करोड़ लगभग
C  कैटेगिरी    (1 करोड़) 3.34 करोड़ लगभग
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com