जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (CAL) की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। 26 जुलाई 2025 को आम सभा में वोटिंग होगी और इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि मैदान में उतर चुका है एक ऐसा पैनल जो खुद खिलाड़ियों से बना है, खिलाड़ियों के लिए है और खेल के लिए समर्पित है।
इस पैनल की अगुवाई कर रहे हैं वरिष्ठ और लोकप्रिय प्रशासनिक अधिकारी डा. नवनीत सहगल, जिनके नेतृत्व में खिलाड़ियों और क्रिकेट के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। उनके साथ मैदान में हैं पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय, बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त तीन अनुभवी मैच ऑफीशियल्स-एस.पी. सिंह, विकास पाण्डेय और ए.पी. सिंह और लगभग 15 रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी, जो पहली बार खुलकर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।
पैनल की ओर से स्पष्ट संदेश है कि यह चुनाव केवल पद पाने की लड़ाई नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के अधिकारों और जरूरतों की प्रतिनिधि आवाज बनने का अवसर है।
टीम का दावा है कि पिछले वर्षों में खिलाड़ियों के लिए जितनी प्रतियोगिताएं लखनऊ में आयोजित की गई हैं, वह देशभर में सबसे ज़्यादा हैं। यही नहीं, आने वाले समय में नई योजनाओं और आधुनिक सुविधाओं को लेकर तैयारियां भी की जा चुकी हैं।
इन पदों पर मैदान में उतरे हैं ये चेहरे
- अध्यक्ष – डॉ. नवनीत सहगल
- सीनियर उपाध्यक्ष – सुजय त्रिपाठी
- सचिव –के एम खान
- उप सचिव – विकास पाण्डेय, नईम चिश्ती, एस पी सिंह, सुभांश कुमार
- कोषाध्यक्ष – एम जी टुटेजा
कार्यकारिणी सदस्य-कमल कान्त कनौजिया, राकेश सिंह, सुमित गुप्ता, कमर हुसैन, सादर रईस, दीपक यादव, मूसी रज़ा, आरिफुल हसन, गुरुबिंदर सिंह, इशरत अली रिज़वी, मोहित यादव, तुषार सिन्हा, फैसल अल्वी
इन चेहरों से मिल रही है कड़ी टक्कर
वहीं दूसरी ओर, इन दावेदारों को चुनौती देने के लिए लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल के अनुभवी डॉ. नीरज जैन पूरी तरह तैयार हैं। इनके अलावा मैनचेस्टर क्लब के हैदर रजा और यार्कर क्रिकेट क्लब के लल्लन कुमार भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की दौड़ में अनिल चौधरी और समीर मिश्रा भी दमदारी से मैदान में हैं।
सचिव पद के लिए अर्शी रजा को एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, वर्तमान सचिव खलीक मुख्तार खान को अर्शी रजा के साथ-साथ गोपाल सिंह से भी कड़ी टक्कर मिल रही है।
संयुक्त सचिव पद की दौड़ में अब्बास रजा, प्रदीप ओझा, मधुकर मोहन, मोहम्मद उमर जावेद कमाल, मोहम्मद नईम चिश्ती, शुभांश कुमार और संतोष कुमार सिंह जैसे कई उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
कोषाध्यक्ष पद के लिए एम. जी. टुटेजा को राघवेंद्र प्रताप सिंह से कड़ी टक्कर मिल रही है।
निर्विरोध जीतने वाले नाम : (इस पैनल के तीन दिग्गज)
- उपाध्यक्ष पद: अभिजीत सरकार, विराज सागर, विनय मोहन
- पीआरओ पद: अभिजीत सिन्हा
चुनाव में जो भी लोग अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं उनका कहना है कि खेल में पारदर्शिता व उन्नति ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इसलिए सभी क्रिकेट प्रेमियों, खिलाड़ियों और सदस्यों से अपील है कि वे इस खेल-केंद्रित, अनुभवी और समर्पित पैनल को अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।