Sunday - 7 January 2024 - 4:06 AM

घरेलू सीजन को लेकर BCCI ने किया बड़ा ऐलान

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को घरेलू सीजन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कोरोना की वजह से बंद पड़े क्रिकेट को बीसीसीआई बहाल करने की तैयारी में है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को घरेलू क्रिकेट की तारीखों का ऐलान कर दिया। पिछले सत्र में कोरोना की वजह से रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सका था लेकिन इस बार घरेलू सीजन की प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी16 नवंबर, 2021 से 19 फरवरी, 2022 तक तीन महीने की विंडो में खेली जाएगी।

विजय हजारे ट्रॉफी 23 फरवरी, 2022 से 26 मार्च, 2022 तक खेली जाएगी। वहीं सीजन का आगाज 21 सितंबर 2021 को सीनियर महिला वनडे लीग के साथ होगा।

बीसीसआई ने बताया है कि27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया जायेगा जबकि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 20 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और इसका फाइनल 12 नवंबर, 2021 को खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने बताया है कि इस सीजन में 2127 घरेलू मैच का आयोजन करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं कोरोना को देखते हुए बीसीसीआई को खिलाडिय़ों के स्वास्थ और सुरक्षा के साथ घरेलू सीजन की मेजबानी का भरोसा है।

पिछले सत्र में कोरोना ने घरेलू सीजन को काफी प्रभावित किया था। आलम तो यह रहा कि केवल विजय हजारे ट्रॉफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन हो सका था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com