Monday - 8 January 2024 - 5:16 PM

BCCI चुनाव : दादा होंगे बाहर लेकिन!… कौन-कौन है लाइन में ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अधिकारियों के चयन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की खबर है। इस चुनाव में बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत कुल 8 पदों के लिए मंगलवार से नॉमिनेशन की प्रक्रिया होगी। उधर बीसीसीआई ने सारे स्टेट को मुंबई पहुंचने के लिए कहा है।

जानकारी मिल रही है कि बीसीसीआई को नया अध्यक्ष जल्द मिल सकता है। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का बॉस बनाने की अटकले तेज हो गई।लेकिन चुनाव के बाद तय हो सकेंगा कि कौन होगा बीसीसीआई का नया अध्यक्ष लेकिन उत्तर-पूर्व, पूर्व, दक्षिण और पश्चिम जोन को खासतौर से मुंबई की उड़ान पकडक़र यहां आने के लिए कहा गया है, ताकि वे अपने उम्मीदवारों को चयन और समर्थन कर सकें।

रोजर बिन्नी भी मुंबई पहुंच रहे हैं। बीसीसीआई ने चुनाव को लेकर अभी तक चुप्पी साध रखी है लेकिन बोर्ड को नया अध्यक्ष मिलना तय माना जा रहा है। नॉमीनेशन की प्रक्रिया के लिए दो दिन दिए गए हैं, जिसमें मंगलवार और बुधवार का दिन शामिल है।

उधर जानकारी मिल रही है चुनाव से ठीक पहले दादा टॉप अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करके आगे की रणनीति तय कर सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई का चुनाव 18 अक्टूबर को होगा। इस वजह से दादा की ये बैठक काफी अहम है।

इसके साथ ही 18 अक्टूबर को ये तय हो जायेगा कि दादा बीसीसीआई के बॉस बने रहेंगे या नहीं। रोजर बिन्नी, जो अध्यक्ष पद के तगड़े दावेदार है जबकि जय शाह, अरुण धूमल, राजीव शुक्ला और रोहन जेटली लाइन में है।

हालांकि एक खबर ये भी आ रही है कि शायद दादा बीसीसीआई के बाद आईसीसी का चेयरमैन बनने की अटकले तेज हो गई। दरअसल मीडिया रिपोट्र्स की माने तो सौरव गांगुली बीसीसीआई से अपनी पारी को यहीं पर विराम देने का पूरा मन लिया है। ऐसे में आईसीसी में उनकी दावेदारी मजबूत हो सकती है। अब देखना होगा कि बीसीसीआई चुनाव में आगे क्या निकल आता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com