लखनऊ। अवध स्काई स्पोर्ट्स अकादमी ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग के मुकाबले में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराते हुए पूरे अंक हासिल किये। टीम की जीत में मैन ऑफ़ द मैच अवनीश प्रताप सिंह ने चार विकेट हासिल किये तो आदित्य सिंह ने 47 रन की पारी खेली।
एसकेटी ग्राउंड पर फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 109 रन का स्कोर बनाया। टीम से इशान श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये, उनके अलावा ताहा शकील (23) ही टिक कर खेल सके।

अवध स्काई स्पोर्ट्स अकादमी से अवनीश प्रताप सिंह ने 6 ओवर में दो मैडन के साथ आठ रन देकर चार विकेट की सफलता पायी। रोशन लाल को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में अवध स्काई स्पोर्ट्स अकादमी ने 16.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज आदित्य सिंह ने 46 गेंदों पर 7 चौके से नाबाद 47 रन और संदीप मौर्या ने 47 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 38 रन का योगदान किया। फ्रेंड्स क्लब से राज यादव को दो विकेट की सफलता मिली।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				