प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. बैंकिंग सेवाओं के इतिहास में वेतन वृद्धि को लेकर चलने वाली वार्ताओं की अटकलों पर आज 22 जुलाई 2020 को तब विराम लगा जब IBA और UFBU के बीच सुबह से ही चल रही बातचीत के बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन (UFBU) और इन्डियन बैंक एसोसियेशन के बीच देर शाम 15% की वेतन बढ़ोत्तरी पर समझौता हो गया, जिससे कुल वेतन वृद्धि 22 फीसदी के लगभग प्रस्तावित है. IBA और UFBU के मध्य वार्ताओं का दौर मई 2017 से ही चल रहा था और वेतन वृद्धि पहली नवम्बर 2017 से प्रस्तावित थी.

यह भी पढ़ें : तो क्या ये सरकारी बैंक हो सकते हैं प्राइवेट, रह जाएंगे सिर्फ इतने बैंक
यह भी पढ़ें : EDITORs TALK बैंक : पहले राष्ट्रीयकरण, अब निजीकरण ?
यह भी पढ़ें : बैंकों के डेढ़ लाख करोड़ हड़पने वाले डिफाल्टर्स के नाम हुए सार्वजनिक, ये रही लिस्ट
यह भी पढ़ें : बैंक ग्राहक है तो जान ले ये काम की खबर
वार्ता के क्रम में 5 दिवसीय बैंकिंग पर समझौता नहीं हो पाया है. न ही आज के समझौते में इसका कोई ज़िक्र ही किया गया है. इससे यह बात साफ़ है कि अभी 5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह पर संशय बरकरार है.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					