स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया थम गई है। इस वजह से खेलों की दुनिया में भी ब्रेक लगा हुआ है। ओलम्पिक से लेकर क्रिकेट की कई बड़ी प्रतियोगिता को टाल दिया गया है। इतना ही नहीं खिलाडिय़ों को अपने घरों में कैद होना पड़ रहा है।
उधर क्रिकेट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में गेंद पर लार लगाने पर बैन लगाया जा सकता है। बता दें कि क्रिकेट में गेंदबाज अक्सर गेंद को चमकाने के लिए लार उस पर अपनी लार या फिर पसीना का सहारा लेता है लेकिन कोरोना की वजह से इसे बैन करने की मांग भी उठ रही है। अगर ऐसा होता है तो गेंदबाजों को अच्छी-खासी परेशानी उठाना पड़ सकता है। इस पूरे मामले पर क्रिकेट जगह दो खेमों में बट गया है।
ये भी पढ़े: लॉकडाउन में कार बिकी न मोटरसाइकिल, लेकिन बिके हजारों ट्रैक्टर्स
उधर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही लार या पसीने को गेंद पर लगाने पर रोक लगा दी है जबकि आईसीसी ने अभी इसपर कोई फैसला नहीं किया है। अगर ऐसा होता है गेंदबाजों के लिए नई परेशानी सामने आ सकती है।

भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि अगर आईसीसी भी इस पर बैन लगा देती है तो यह गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।

भज्जी ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए पिचों को बनाया जाना चाहिए, ताकि एक गेंदबाज को मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि अपनी गेंदबाजी में सुधार लाने के लिए गेंदबाज गेंद को शाइन नहीं सकता तो उन्हें कम से कम पाटा विकेट नहीं देना चाहिए।
ये भी पढ़े: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा क्यों पड़ा खटाई में ?
अगर ऐसा नहीं होता तो गेंदबाज एक गेंदबाजी मशीन बनकर रह जाएंगे और क्रिकेट सिर्फ बल्लेबाजों का मैच बन जाएगा। कुल मिलाकर पूरी दुनिया में कोरोना के कहर से सहम गई है। इतना ही नहीं विश्व के कई हिस्सों में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
