
न्यूज डेस्क
यूपी में आये दिन आपराधिक घटनाओं के बढ़ने से यूपी पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। यहां यूपी के बाघपत में एक्टर और प्रोडयूसर संसार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। कार सवार बदमाशों ने रमाला थाना क्षेत्र के जीमाना गांव के पास घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए और मामले की तह तक जाने के लिए तलाश में जुट गयी है।
बता दें कि संसार सिंह ने धाकड़ छोरा, किसान, भगवान जैसी दर्जनों चर्चित मॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग की है। मेरठ फिल्मी उद्योग के लोग इसे मॉलीवुड कहते हैं।
इससे पहले बीते शनिवार को मेरठ के प्रह्लादनगर में फायरिंग करने की घटना सामने आई थी। इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई थी और पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है। इन दोनों के पास से नौचंदी मेला से खरीदी गई नकली रिवॉल्वर बरामद हुई है। साथ ही पुलिस ने एक्टिवा भी बरामद की है ये दोनों ही लड़के नाबालिग हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				