लखनऊ। उत्तर प्रदेश मास्टर वेटरन बैडमिंटन चैंपियनशिप 23 जनवरी से 26 जनवरी गाजियाबाद में चल रही है। इस चैम्पियनशिप में कल्पना सिंह, राहुल पालीवाल, अजय महाजन, यश मेहता, नीरज जैन, सुमित कपूर राहुल गोगिया, दिनकर खनूजा और कोच के रूप में आसिफ अली उपस्थित रहे।

कल्पना सिंह और रविंद्र की जोड़ी ने 40 प्लस के फाइनल में गाजियाबाद के नीरज अरोड़ा और अर्चना को 21-10, 21-12 से हराया और 40 प्लस के वूमेंस डबल्स में भी कल्पना सिंह और सुषमा जी ने गाजियाबाद की रेशमा और रेखा को 21-9 और 21-10 से हराकर खिताब जीता।

आगरा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी ,निश्चल जैन ,प्रमोद चाहर, विजय मंगवानी, दीपक महेश्वरी मनीष गोयल, निखिल बाजपेई जी और नंदी रावत न हर्ष व्यक्त किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
